MPBSE MP Board Exam Dates 2020: परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगी तारीखें

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Board Exam Dates 2020 mpbse

MPBSE MP Board 10th 12th Exam dates 2020: MPBSE MP Board Exam Date 2020 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) अब सिर्फ 10वीं-12वीं कक्षा ( MP Board Exams 2020 ) के सिर्फ मुख्य विषय के ही पेपर लेगा। जिसकी डेटशीट भी वह जल्दी जारी करेगा.MPBSE Exam Date 2020 का विद्यार्थी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है इसके लिए सूचनाएं बोर्ड आधिकारिक वबेसाइट पर ही जारी करेगा।  विद्यार्थी अभी परीक्षा को लेकर असमंज में है कि परीक्षा होगी या नहीं.अगर होगी तो कोई से विषयो की परीक्षा होगी. इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस पोस्ट में देने वाले है.MP Board 10th Exam Date 2020 & MP Board 12th Exam Date 2020 को लेकर अभी MPBSE मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन कुछ भी फाइनल नहीं कर पाया है.हलाकि कुछ जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की है 

MP Board Exam Date 2020

सके लिए स्टूडेंट्स किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें। स्टूडेंट्स हर लेटेस्ट जानकारी के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड की वेबसाइट ही चेक करें। इसके अलावा  एमपी बोर्ड इसकी सूचना mpbse.nic.in पर और अखबारों में देगा। अब लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में बोर्ड नई तारीखों पर विचार कर रहा है और इसकी घोषणा करेगा। 

इससे पहले एमपी बोर्ड ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के सिर्फ उन विषयों की परीक्षा लेगा जो मुख्य हैं और जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए बेहद जरूरी हैं। जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं होंगी उनके मार्क्स अलग योजना से तय किए जाएंगे। 

कब होंगी शेष बची परीक्षाएं (MP Board New Exam Dates 2020)
एमपी बोर्ड ने कोराना वायरस व लॉकडाउन के चलते 19 मार्च के बाद से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं के शेष बची सभी परीक्षाओं को करवाया जाना संभव नहीं है। ऐसे में सिर्फ मेन मेन विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद शेष बचे पेपरों की तिथि तय कर दी जाएगी। जिन विषयों के पेपर हो चुके हैं, उनकी परीक्षा नहीं होगी। आईटी, सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन आदि के पेपर भी अब नहीं होंगे।

MP बोर्ड परीक्षा सम्बंधित जानकारी
बोर्ड का नामMP बोर्ड
कक्षा10 वीं एवं 12 वीं
एमपी बोर्ड एग्जाम डेट 2020अभी उपलब्ध नहीं है
ऑफिसियल वेबसाइटmpbse.nic.in
Whatsapp News Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें

MP Board Time Table 2020

MP Board Exam Date के लिए विद्यार्थियों को इंतज़ार करना पड़ सकता है . MP Board Table Table 2020 MPBSE द्वारा Official Website पर जारी कर दिया जायेगा. मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के बाद भी सभी विषयो की परीक्षा ली जाना संभव नहीं है. मुख्य विषयो की परीक्षा ही ली जाएगी. जिन विषयो की परीक्षा ली जानी है.उसका फैसला लॉकडाउन के बाद किया जायेगा .आईटी, सिक्योरिटी, ब्यूटीशियान जैसे विषयो के पेपर नहीं होंगे.

इसे पहले MPBSE ने कहा था कि 14 अप्रैल के बाद MP Board Time Table 2020 घोषित किया जायेगा ! परन्तु लॉकडाउन अवधि बढ़ने के कारण एमपी बोर्ड एग्जाम डेट को आगे बढ़ाना पढ़ा .MPBSE Time Table 2020 10th & 12th की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर दी जाएगी |

MP Board timetable for 10th and 12th Exam 2020: Revised datesheet to be released soon; here is what MPBSE advises students

According to some media reports, the issue of MPBSE Revised Datesheet 2020 is under discussion with CBSE, MPBSE officials and other officials and a final decision is expected soon.

MP Board Exam 2020 Revised Timetable: Madhya Pradesh Board has released a notification in which it has asked students not to believe any rumours about datesheet being released for pending papers of MP Board 10th and 12th Board Exam 2020. 

Earlier, the Board was expected to release the MP Board Exam 2020 Timetable for the pending papers, which have been postponed due to the lockdown extension until 3rd May 2020. 

According to some media reports, the issue of MPBSE Revised Datesheet 2020 is under discussion with CBSE, MPBSE officials and other officials and a final decision is expected soon.

Rumours about MPBSE Datesheet Concern Students
In a clarification, the MP Board has confirmed that so far no fresh exam timetable has been issued and the board is currently working on finalising the dates. As per the notice it can be said that the fresh exam timetable will be made available to the students soon.

Call Helpline for Updates
In the absence of any official notification or clarification from board, students have fallen prey for fake notices and misinformation about datesheet being announced. 

In response to which the MPBSE has also advised students to contact the helpline numbers issued earlier to get verified and authentic information about MP Board Exam 2020.

TOLL FREE NUMBER – 18002330175
LANDLINE – 0755- 2570248,  2570258

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment