MP: कान्हा टाइगर रिजर्व के Tiger Woods Resort में चल रहा था IPL का SATTA, 7 गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Tiger Woods Resort IPL SATTA

मंडला. मंडला जिले के खटिया थाना अंतर्गत आने वाले कान्हा टाइगर रिज़र्व (Kanha Tiger Reserve) के टाइगर वुड्स रिसोर्ट (Tiger Woods Resort) में खटिया पुलिस ने रविवार की रात छापेमार कार्रवाई करते हुए आईपीएल (IPL) का ऑनलाईन सट्टा (Online Satta) खिलाते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आईपीएल का सट्टा (IPL SATTA) खिलते इन सभी आरोपियों के पास से लगभग 7.50 लाख का समान व नगदी जप्त की है, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत (SP YASHPAL SINGH RAJPOOT) द्वारा मंडला जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से पूर्णतः लगाम लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Kanha Tiger Reserve के Tiger Woods Resort में चल रहा था IPL का SATTA

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ही खटिया थाना पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा (IPL ONLINE SATTA) खिलाते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जब जिले की खटिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कान्हा टाइगर रिज़र्व (KANHA TIGER RESERVE) के टाइगर वुड्स रिसोर्ट (Tiger Woods Resort) में कुछ लोग आईपीएल चैन्नई सुपर किंग-पंजाब सुपर किंग (SPL SATTA-CSK Vs PBKS) के मैच में हार जीत का दाव लगाकर रुपए पैसो से सट्टा खिला रहे है।

Tiger Woods Resort में चल रहा था IPL का SATTA – 7 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद पुलिस अधीक्षक यशपाल सिहं राजपूत (SP YASHPAL SINGH RAJPOOT) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिहं कंवर (ASP GAJENDRA SINGH KANWAR) ने तुरंत ही खटिया पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी खटिया निरीक्षक आरएम दुबे तस्दीक के लिए हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान टाइगर वुड्स रिसोर्ट (Tiger Woods Resort) में जाकर देखा तो कमरे में 07 व्यक्ति इलेक्ट्रानिक उपकरण पर मोबाईल लगाकर जिन पर लगातार काल आ रहे थे, काल के माध्यम से हार जीत के दाव पर रुपए पैसा लगा रहे थे।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को तत्काल पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रानिक सामग्री, नगदी 16 हजार 500 रुपए, कुल समान की कीमत 7 लाख 53 हजार 555 रुपए के मीले उक्त 07 व्यक्ति अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे। जिनसे मौके पर समस्त इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि जप्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ थाना खटिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आरएन दुबे, पर्यटन चौकी प्रभारी उनि अतुल वासनिक, सउनि नरेन्द्र ठाकरे, देवेन्द्र हरिनखेडे, खूबचंद जैतवार, जयकिशन मात्रे, कुंवर मसराम एवं सुरेन्द्र की भूमिका रही।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment