MP PPT Online form 2020 – MP PPT ऑनलाइन फॉर्म 2020

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

MP PPT Online form 2020

MP PPT Online Form 2020 : मप्र डिंप्लोमा कॉलेज में एडमिशन हेतु MPPPT परीक्षा आयोजित की जाती है , जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है, MP Vyapam PPT नोटिफिकेशन 2020 जारी हो गया है , इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 10 वीं की कक्षा में कम से काम 33% अंक प्राप्त किया हो MP PPT Online Form 2020 आवेदन कर सकते है . जानकारी के लिए आपको बता दें की MP Vyapama द्वारा जारी नोटिफिकेशन के को अच्छी तरह पढ़े जिसके बाद ही आवेदन करें सभी निर्देशों का पालन करके एवं निर्धारित फ़ीस जमा करके आप MP PPT ऑनलाइन फॉर्म, MP PPT Application Form 2020 भर सकते है 

MP PPT 2020 Online Form के लिए आवेदन प्रारम्भ कर दिए गए है MPPPT (मध्यप्रदेश प्री पोलोटेक्निक टेस्ट) राज्य स्तर की परीक्षा है इसमें 10 वीं पास विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. यह परीक्षा हर साल मप्र व्यापम द्वारा आयोजित होती है MPPPT Exam 2020 के बाद काउंसलिंग के माध्यम से हम मनपसंद शासकीय और अशासकीय कॉलेज चुन सकते है

MP PPT Online Form 2020

Educational Qualifications

शैक्षणिक योग्यता  – इस एमपी पीपीटी 2020 (MP PPT 2020) में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 10 वीं होना चाहिए.

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क – MP PPT Online Form 2020 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) के लिए 400/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST) वालो को 200/- रूपये देना होगा, फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे

Selection Process

चयन प्रक्रिया – MP PPT Exam form 2020 के लिए ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर चयन होगा, परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के बाद MP PPT काउंसलिंग , MP PPT काउंसलिंग के बाद कॉलेज का चयन किया जाता है.

  • MP PPT Online Exam
  • Counselling
  • Document Varification
  • College Allotment
  • Admission

MP PPT Application Form 2020

Madhya Pradesh Pre Polytechnic Test 2020 सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है. MP PPT Online form Exam Date के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन peb.mp.govt.in पर उपलब्ध होंगे . MP PPT Application Form 2020 के फॉर्म 11 जून से भरना चालू कर दी गयी है. निचे तालिका में MP PPT Time Table दिया गया है |

MP PPT Exam Time Table 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि11 May 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि25 मई 2020
सुधार करने की प्रारम्भ तिथि30 May 2020
परीक्षा तिथि25-26 जुलाई 2020

MP Polytechnic Application Form 2020 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • अपनी लिखावट में घोषणा की स्कैन की गई कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र

MP Polytechnic Online form कैसे भरें

  1. ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएँ
  2. पेज खुलने के बाद आप भाषा हिंदी या English का चयन करें
  3. सबसे ऊपर नोटिफिकेशन सेक्शन में MP Pre-Polytechnic Test – 2020 (PPT) Online form दिखाई देगा
  4. क्लिक करके सही जानकारी के साथ MP PPT ऑनलाइन फॉर्म भरें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद
  6. आवेदन Submit करें और
  7. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के लिए उसे रख लें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
MPPT Notification 2020यहाँ क्लिक करें
Whatsapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें
एंड्राइड एप्प के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य जॉब्स के लिए यहाँ क्लिक करें

FAQ For MP PPT Online Form 2020

MP Polytechnic Application form 2020 के लिए परीक्षा शुल्क कितनी लगेगी?

सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 400 -/ रूपये और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/दिव्यांग के लिए 200/- रूपये

क्या हम MP PPT Application Form ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं?

नहीं, आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है।

क्या मैं MP TET Online Form 2020 में अपनी जानकारी करेक्शन कर सकता हूं?

जी हाँ, निर्धारित शुल्क जमा करके आप गलती को सुधार सकते है |

MP PPT Exam 2020 कितने चरणों में संपन्न होगी?

तीन  चरणों में : पहला चरण – ऑनलाइन परीक्षा, द्वितीय चरण- काउंसलिंग, तृतीय चरण – दस्तावेज सत्यापन

क्या मध्य प्रदेश के उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ ।

MP PPT के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

न्यूनतम  10 वीं पास होना जरुरी है|

MP PPT ऑनलाइन फॉर्म करने की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

आप यहाँ से देखे- एमपी व्यापम की वेबसाइट

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment