भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से आज यूथ पॉलिसी ( MP Youth Policy) लॉन्च की. सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल में स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत में संबोधन करते समय में मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अनेकों बड़ी घोषणाएं कीं।
सीएम शिवराज ने संबोधन के दौरान युवाओं से कहा, ”बेरोजगारी भत्ते से काम नहीं चलता हम एक पोर्टल बनाएंगे, ऐसे यूथ, जिन्हें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद जॉब नहीं मिली, उन्हें अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग कराई जाएगी। हम बच्चों को वो सिखाएंगे, जिसकी इंडस्ट्री को जरूरत होगी, जब वो सिखाएंगे तो हम कम से कम 8000 रुपए तो देंगे, कंपनी अलग से पैसा देगी।
जो 8000 रुपए मिलेंगे वो काम सीखने के मिलेंगे, हमारी कोशिश होगी कि उसे वहीं या अन्य जगह नौकरी मिल जाए, जिससे युवाओं को भटकना न पड़े.
1 जुलाई से युवाओं को मिलेंगे 8000 रुपए
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे यूथपोर्टल नाम दिया गया है. और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in है.
yuvaportal.mp.gov.in में आगामी 1 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन के महज 1 माह बाद से ही यानी 1 जुलाई से युवाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए 1 हजार करोड़ का है बजट
सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए अभी 1 हजार करोड़ का बजट है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि बेटा-बेटी तुम चाहो तो अपना बिज़नेस ख़ुद खड़ा कर सकते हो। उद्यम क्रांति योजना के ज़रिये मामा पैसे देगा।
कई लोग बेरोजगार हैं, मैं लेकिन बेरोज़गारी भत्ते का विरोधी हूं। ये बेईमानी है। आज की युवा नीति में जीतने बेरोजगार है, जिनकी पढ़ाई छूट गई है, उनके लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लाएंगे।
जिनकी पढ़ाई हो गई और वो चाहते है कि पैसा उनके पास आए, हमने तय किया है हर विभाग में उद्योग सर्विस सेक्टर होगा। हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे। इस दौरान उनको आठ हज़ार रुपए दिया जाएगा। हर क्षेत्र में, बैंकिंग बीमा लेखा, सब में ट्रेनिंग देंगे।