Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP CORONA: राहत - अचानक घटी संक्रमण दर, रिकवरी रेट भी बढ़ा...

MP CORONA: राहत – अचानक घटी संक्रमण दर, रिकवरी रेट भी बढ़ा हुआ 81%

सिवनी : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार ही बढ़ते बढ़ते 5 लाख 25 हजार हो गया है, इन सभी आंकड़ो में 2 लाख 24 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित सिर्फ 2021 के अप्रैल माग में बढ़े हैं. यानी इस कोरोना काल के लगभग 45 से 50% कोरोना वायरस जके केस 2021 के अप्रैल माह में आए हैं। हालांकि, इन सबके बीच सबसे बड़ी ओरच्ची राहत भरी खबर यह है कि 7 दिनों में सबसे कम 22.6% कोरोना वायरस से पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है इससे पहले पॉजिटिविटी रेट 25% तक पहुंच गया था।

मध्य प्रदेश में हर दिन 12 हजार से 13 हजार कोरोना वायरस से संक्रमित मिल रहे हैं, हालाँकि अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी इन आंकड़ो के आसपास ही है मध्य प्रदेश में अब रिकवरी दर 81 फीसदी है। अब तक के आंकड़ो की यदि बात करें तो 4 लाख 25 हजार 812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 21 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश देश में सातवें नंबर पर था, जाे अब 11वें नंबर पर है।

MP के इन 4 बड़े शहराें में 5 हजार 670 नए केस

मध्य प्रदेश के इन 4 बड़े शहराें में 24 घंटे में 5 हजार 670 नए केस सामने आए हैं। 31 लोगों की मौत हुई है। इंदौर और भोपाल में लगातार तीसरे दिन भी 1800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। मौतों की बात करें तो भोपाल में सबसे ज्यादा 9 मौतें सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज की गई हैं भोपाल के बाद इंदौर-जबलपुर में 7-7 मौतें हुई हैं, वहीं ग्वालियर में 1198 नए संक्रमित आए हैं और 8 ने जान गंवाई है।

MP में 72% मरीज होम आइसोलेशन में

मध्य प्रदेश के कुल एक्टिव मरीजों में से 72 फीसदी होम आइसोलेशन और 28 फीसदी प्रदेश के ब्भिन्न अस्पताल में भर्ती हैं, सोमवार को 25 जिलों में जितने नए मरीज आए, उससे ज्यादा स्वस्थ होकर घर पहुंचे। इन जिलों में 2559 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए, जबकि 3512 स्वस्थ हुए। प्रदेश के निजी अस्पतालों में 53 हजार 163 बेड हैं, जिनमें से 71% भरे हुए हैं। इनमें 86% ऑक्सीजन बेड, 94% आईसीयू बेड और 44% सामान्य बेड भरे हैं।

BHOPAL में अभी भी सांसों के लिए ऑक्सीजन की तलाश

भोपाल में 24 घंटे में 1836 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं इसके साथ ही 9 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल में तो अस्पतालों में मरीजों की भर्ती इस शर्त पर की जा रही है कि ऑक्सीजन की शाॅर्टेज होने पर अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं होगी हालाँकि यह भी सामने आया है कि पहले से भर्ती मरीजों पर छुट्टी के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

सम्पूर्ण प्रदेश के साथ साथ भोपाल में भी कोरोना संक्रमण के चलते ऐसे हालात ऐसे हैं कि अपनों की जिंदगी बचाने के लिए परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर किराए पर लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर के एवज में 6 से 22 हजार रुपए की राशि डिपाजिट कराया जा रहा है, सिलेंडर के किराये की बात करें तो सात क्यूबिक मीटर के सिलेंडर का एक दिन का किराया 500 रुपए अलग से लिया जा रहा है।

इंदौर: सबसे ज्यादा मरीज, संक्रमण दर 22% से ज्यादा

मध्य प्रदेश के इंदौर की यदि बात करें तो इंदौर में फ़िलहाल 23 फीसदी संक्रमण दर बनी हुई है, यहां 24 घंटे में 1837 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले है इनके साथ ही 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया हयाई। मध्य प्रदेश के कुल मरीजों में से 1 लाख 5 हजार 429 मरीज सिर्फ और सिर्फ इंदौर से ही हैं। इंदौर में स्वस्थ होेने वालों की संख्या 654 रही. इसके बाद यदि एक्टिव मामलों की बात करें तो 13 हजार 354 हो गए हैं। हालाँकि यह आंकड़े मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

ग्वालियर: 1198 कोरोना संक्रमित मिले, संक्रमण की दर 31%

ग्वालियर की तरफ नजर मारी जाए तो ग्वलिऔर में 3831 लोगों की जांच में 1198 नए संक्रमित आए हैं, इसके साथ ही 38 संक्रमित की मौत भी हुई है इन 38 में से 28 संक्रमित लोकल ग्वालियर के हैं। इसमें सबसे बड़ी राहत तो यह है कि 1163 संक्रमित डिस्चार्ज होकर सोमवार को अपने घर भी पहुँच गए हैं। फिहाल कुल एक्टिव केस की यदि बात करे तो केस बढ़कर 9162 हो गए हैं। 26 अप्रैल तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 508 हो गई है।

जबलपुर: कोविड प्रोटोकॉल से 60 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, सरकारी रिकाॅर्ड में सिर्फ 7 मौतें

एक नजर जबलपुर में डालते है, जबलपुर में 799 नए मामले सामने आए हैं, सरकारी रिकॉर्ड की माने तो 24 घंटों के दौरान 7 मौतें अधिकृत रूप से दर्ज हुईं थी, जबकि शहर के चिन्हित मुक्तिधामों में कुल 60 अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल से तहत किए गए। हालाँकि यह तो बीते कुछ दिनों के मुकाबले में कम है। यदि एक्टिव केस की बात करें तो शहर में अभी एक्टिव केस की संख्या 6491 है। होम आइसोलेशन में 4591 मरीज हैं। राहत की बात यह है कि 964 लोग एकक दिन में स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 82 के ऊपर है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News