MP CORONA NEWS: दतिया कलेक्टर समेत पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, भोपाल इंदौर में 16 परिवारों के 66 सदस्य चपेट में

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp-corona-virus-news

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus Third Wave In MP) की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. मध्यप्रदेश में यह कोनसा वैरिएंट है इसका अभी तक पता नही लग पाया है जो एक साथ पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले रहा है.

बीते दिन सोमवार को प्राप्त कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट में दतिया कलेक्टर संजय कुमार सिंह (Datia Collector Sanjay Kumar Singh) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है . कलेक्उटर संजय कुमार की बेटी दिल्ली से लौट कर आई थी तब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

कलेक्टर संजय सिंह की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार का सैंपल कलेक्ट कर कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजा गया था . जिसमे कलेक्टर के परिवार में 4 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

अब मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर में कोरोना वायरस का यह नया ट्रेंड दिखाई दे रहा है. इस बार का वायरस पूरे परिवार को शिकार बना रहा है। 

मध्य प्रदेश के 16 परिवारों के 66 सदस्य पॉजिटिव 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) के 16 परिवारों में 66 सदस्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं।

इंदौर की बात करें तो इंदौर (Indore) के 9 परिवारों में 39 लोग और भोपाल की बात करें तो भोपाल (Bhopal) के 7 परिवार 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी भोपाल में एक परिवार में सभी 11 सदस्य कोरोना वायरस से पीड़ित मिले. इनमें 4 महीने का बालक भी शामिल है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment