मुरैना । एक युवा ट्रांसपोर्टर ने शनिवार-रविवार की रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सोसाइड नोट में ग्वालियर निवासी एक सेवानिवृत्त डीएसपी व उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रताडि़त करने की बात लिखी है।
उधर युवक द्वारा आत्महत्या से क्रोधित उसके परिजनों ने रविवार को सिविल लाइन थाने का घैराव किया। जहां सेवानिवृत्त डीएसपी सहित उनकी पत्नी के खिलाफ मामला कायम किया गया।
टीआर पुरम मुरैना निवासी यतेन्द्र सिंह सिकरवार उर्फ सेंकी पुत्र नरेश सिकरवार ने शनिवार-रविवार की रात अपने जय भारत टांसपोर्ट कंपनी के सैलटेक्स बैरियर के पास स्थित कार्यालय में पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और यतेन्द्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मुआयना करने पर मौके पर यतेन्द्र द्वारा लिखा गया सोसाइड नोट भी मिला।
सुसाइड नोट में यतेन्द्र ने आत्महत्या के लिए ग्वालियर निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी महेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जाता है कि सोसाइड नोट में यतेन्द्र ने लिखा है कि महेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी द्वारा उससे बीस लाख रुपये मांगे जा रहे थे।
इतना ही नहीं ग्वालियर के हजीरा थाने में विगत दिवस ममता शर्मा ने यतेन्द्र के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। उधर यतेन्द्र के परिजनों ने रविवार को सिविल लाइन थाने का घैराव करते हुए सेवानिवृत्त डीएसपी महेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की।
कुछ समय बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप पर महेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया।