अमरवाडा -उप जेल अमरवाडा में गोवंश अधिनियम की धारा अंतर्गत आरोपी सद्दू पिता कुंजी धुर्वे निवासरत पिपरिया कोहका जिला सिवनी क निवासी जो हर्रई थाना अंतर्गत गिरफ्तार होकर अमरवाडा उप जेल में 6/1/2018 को दाखिल हुआ आज सुबह सीने में दर्द होने के कारण जेल स्टाफ द्वारा सिविल हॉस्पिटल अमरवाडा में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान लगभग 12:30 बजे सीने में दर्द होने के कारण उसे हार्ट अटैक आने से उसकीमृत्यु हो गई अमरवाडा जेल स्टॉप मृतक के परिजनों की अभी रास्ता देख रहा है ,परिजन पहुंचने के पश्चात मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजन को शव को सौप दिया गया।