- Advertisement -
छिन्दवाड़ा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 10 जनवरी को छिंदवाड़ा के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं ,कलेक्टर जेके जैन, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिंह, एसडीएम राजेश शाही और आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित अन्य विभाग प्रमुखों ने शहर का भ्रमण किया। यहां पर उन्होंने दशहरा मैदान, एसएएफ ग्राउंड, पीजी कॉलेज मैदानों का निरीक्षण किया। इनमें से किसी भी एक स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा हो सकती है। यहां पर अधिकारियों ने प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार संबंधित विभाग प्रमुखों को योजनाओं की जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है।
- Advertisement -