बैतूल – पाथाखेड़ा सारनी – नगर के वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा एरिया के बंद कोयला खदान सतपुड़ा टू माइंस में कोयला निकाले गए पांच लोगों में से चार की दबने से मौत होने कि घटना सामने आई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा की सतपुड़ा-दो कोयला खदान काफी वर्षों से बंद हो चुकी है। उसके बाद भी आस-पास के लोग बंद कोयला खदान से कोयला निकालने का काम करते हैं । इस दौरान रविवार को बंद खदान से कोयला निकालने के दौरान चार महिलाओं की दबने से मौत हो गई है। एक महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है । जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही जिसका इलाज वेकोलि पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कई कोयला खदाने बंद पड़ी है और सभी बंधनों से कोई निकालने का काम निरंतर जारी है जिस पर वेकोलि पाथाखेड़ा प्रबंधन अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रहा है इसके चलते ऐसी अप्रिय घटना घटित हुई है।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को यह घटना घटित हुई है ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ,नगर पालिका अमला , वेकोलि अमला घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य प्रारंभ किया । जिस पर एक महिला को सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली परंतु अन्य 4 कि मौत हो चुकी थी। जिसमे नानी पवार 31 वर्ष , पायल 10 वर्ष , मीना भोरसे 32 वर्ष एवं सीलू 31 वर्ष की मृत्यु हो गई है एवं संध्या डेहरिया घायल है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।