छतरपुर । पंजाब में कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री की रैली के दौरान कथित रूप से हुई सुरक्षा की बड़ी चूक के मामले में भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है।
देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मामले को लेकर कांग्रेस पर षडयंत्र रचने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
सोमवार को छतरपुर में जिला भाजपा के महामंत्री अरविंद पटैरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध व्यक्त किया।
छत्रसाल चौक पर भाजपा नेताओं ने मानव श्रंखला बनाते हुए कांग्रेस विरोधी नारेबाजी की। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अरविंद पटैरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दिन रात की मेहनत से देश को परम वैभव तक ले जाने का प्रयत्न कर रहे हैं, यही बात कांग्रेस को चुभ रही है।
पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री के काफिले को जानबूझकर रोकते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की पृष्ठभूमि तैयार की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले से कांग्रेस की साजिश सामने आई है। मानव श्रंखला के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, रवि त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष पारस दुबे, देवेन्द्र अनुरागी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।