Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर : पूर्व विधायक नदीम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा...

जौनपुर : पूर्व विधायक नदीम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज – UP ELECTION NEWS

Jaunpur: Case filed against former MLA Nadeem for violating code of conduct - UP ELECTION NEWS

जौनपुर । शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर सदर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे नदीम जावेद के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता का पूर्व विधायक द्वारा उल्लंघन किए जाने का इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है।

नदीम जावेद वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वह कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सोमवार सुबह एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें नदीम पांच गाड़ियों के काफिले के साथ एक ढाबा पर पहुंचे और वहां पर समर्थकों द्वारा स्वागत किए जाने का वीडियो वायरल हुआ।

वाहनों में पार्टी के बड़े-बड़े झंडे लगे थे। इसके साथ ही वाहनों से हूटर बजने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रहा है।

यह वीडियो इंटरनेट पर थोड़ी ही देर में तेजी के साथ फैलने लगी और पूर्व विधायक द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम किए जाने को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य के मोबाइल पर भी पहुंचा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।

इस मामले पर जानकारी देते हुए सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News