जबलपुर के इन 12 प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन: पंजीयन समाप्त, लाइसेंस रद्द; देखें लिस्ट – MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Jabalpur-Hospital-News

जबलपुर ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 12 प्राइवेट अस्पतालों के पंजीयन को समाप्त कर दिया है. हालांकि यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है की इन सभी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करने के पीछे की मुख्य वजह क्या रही है.

हालाँकि समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा यही बताया गया है कि इन अस्पतालों द्वारा कुछ प्रावधानों के तहत आवश्यक शर्ते पूरी नहीं की जा रही थी. जिसकी वजह से इन पर एक्शन लिया गया है.

जबलपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा (Dr. Sanjay Mishra) ने मध्यप्रदेश रूजोपचार्य गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रिकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत आवश्यक शर्तें पूरी नहीं करने पर गुरुवार को आदेश जारी कर जिले के बारह निजी अस्पतालों का लायसेंस तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

जबलपुर के इन अस्पतालों के लाइसेंस हुए रद्द

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इन निजी अस्पतालों में

  • आईएसबीटी के सामने आईटीआई रोड स्थित एचएन नेमा मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हार्ट एण्ड क्रिटिकल यूनिट
  • प्रेम मंदिर के पास राईट टाऊन स्थित लाइफ केयर आईसीयू एडवांस क्रिटिकल केयर सेंटर
  • रसल चौक नेपियर टाउन स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • ग्राम मुकनवारा चरगंवा स्थित सुखसागर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल

इन अस्पतालों का पंजीयन फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट न होने पर समाप्त किया गया है।

इसी प्रकार से

  • मेडीकल कॉलेज के समीप नेहरू नगर स्थित के.एल. मेमोरियल नर्सिंग होम
  • रद्दी चौकी सेफ नगर स्थित केजीएन हॉस्पिटल
  • ग्राम ऐंठाखेड़ा तहसील शहपुरा स्थित महाकौशल हॉस्पिटेक्स एण्ड रिसर्च सेंटर
  • दयोदय तीर्थ तिलवारा स्थित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुष्ठान विद्यापीठ
  • मानस भवन राईट टाउन स्थित सप्तऋषि हॉस्पिटल
  • ग्राम बिलखरवा स्थित श्री रावतपुरा सरकार आयुर्वेद कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल
  • राइट टाउन स्थित सूतिका गृह एण्ड शिशु कल्याण केन्द्र मेटरनिटी होम
  • मदन महल स्थित सुविधा पाली क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेंटर

इनका पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं करने पर समाप्त किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इन सभी बारह निजी अस्पतालों को पंजीयन समाप्ति के आदेश जारी होते ही नये मरीजों को भर्ती न करने तथा पुराने भर्ती मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर उन्हें डिस्चार्ज करने के निर्देश दिये हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment