Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद विवाद के बीच चर्चा में आया काजी का पत्र, काजी ने आवाम से कही ये बड़ी बात – MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Bhopal Jama Masjid

भोपाल । वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (GYANVAPI MASJID) में सर्वे के दौरान शिवलिंग (SHIVLING) पाए जाने के बाद अब राजधानी भोपाल (BHOPAL) की एक मस्जिद (JAMA MASJID) में भी शिव मंदिर (SHIV MANDIR) होने की बात कही जा रही है। संस्कृति बचाओ मंच की ओर से गुरुवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इस आशय का ज्ञापन दिया गया है। यह भी पढ़ें: Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद में भी शिव मंदिर होने का बड़ा दावा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया ज्ञापन – MP NEWS

संस्कृति बचाओ मंच ने मंदिर होने का दावा करते हुए BHOPAL में JAMA MASJID के सर्वेक्षण की मांग की

भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए सर्वे की मांग की गई है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने बताया कि भोपाल की आठवीं शासक कुदेशिया बेगम ने अपनी आत्मकथा हयात ए कूदीस में यह उल्लेख किया है कि भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया था।

इस मस्जिद का निर्माण 1832 ईसवी में प्रारंभ होकर 1857 ईसवी में पूर्ण हुआ। यहां पर एक विशाल शिव मंदिर था। तिवारी ने कहा कि वह इसे लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे। यह भी पढ़ें: Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद में भी शिव मंदिर होने का बड़ा दावा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया ज्ञापन – MP NEWS

सैयद मुश्ताक अली नदवी ने पत्र जारी कर कही ये बात

काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने एक पत्र जारी कर कहा जमा मस्जिद के मुताल्लिक अफवायें फैलाई जा रही हैं. यह अफवाहें सरासर गलत और गुमराह करने वाली हैं. जामा मस्जिद एक कदीमी मस्जिद है और इसके तमाम दस्तावेज जामा मस्जिद के पास मौजूद हैं. इसके लिए जामा मस्जिद के सेक्रेट्री से राब्ता कायम किया जा सकता है. हम भोपाल की अवाम से यह अपील करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर इस मामले में किसी भी किस्म की कोई पोस्ट या मैसेज डालने से परहेज करें. यह भी पढ़ें: Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद में भी शिव मंदिर होने का बड़ा दावा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया ज्ञापन – MP NEWS

हिंदू संगठन का जामा मस्जिद पर बड़ा दावा

हिंदू संगठन का दावा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की 8वीं शासिका कुदसिया बेगम ने सन 1832 में इस मस्जिद का निर्माण कराया था और मस्साजिद बनकर तैयार 1857 में हुई थी. हिन्दू संगठन का दावा है कि बेगम ने अपनी जीवनी हयाते कुदसी में इसका जिक्र किया है और लिखा है कि यह पहले शिव मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया है. यह भी पढ़ें: Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद में भी शिव मंदिर होने का बड़ा दावा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया ज्ञापन – MP NEWS

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment