बालाघाट । जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र की महकेपार पुलिस चौकी अंतर्गत राजीव सागर बांध (Rajiv Sagar Dam) की मुख्य नहर में मंगलवार को दो मासूम बच्चियों के शव बरामद हुए हैं।
पुलिस ने पंचनामा का कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम देवरी बुजुर्ग निवासी साढ़े पांच वर्गीय वैष्णवी पुत्री गजानंद सोनवाने और तीन वर्षीय सोनाली पुत्री गजानंद सोनवाने के रूप में हुई है।
बताया गया है कि सोमवार को दोनों बच्चियों के माता-पिता खेत में महुआ बीनने गए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले गिरधारी सोनवाने दोनों बच्चियों को बाइक पर घुमाने के लिए निकला था।
जब दोनों बच्चियां देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात तक उनका कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त परियोजना से बना राजीव सागर बांध की मुख्य नहर में दो बच्चियों के शव बहते हुए देखे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और दोनों के शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। दोनों बच्चियों को बाइक पर बैठाकर ले जाने वाला गिरधारी सोनवाने फरार है।
महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि राजीव सागर बांध की बड़ी नहर में दो बच्चियों की लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम कर स्वजनों को शव सौंप दिया है। दोनों बच्चियों को जो मोटरसाइकिल पर व्यक्ति बैठा कर ले गया था, उसकी तलाश की जा रही है।