बालाघाट: नियम सबके लिए एक समान होते हैं फिर चाहे वो अधिकारी हो या फिर आम नागरिक. नियमों का पालन कराने का एक ऐसा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर से आया है. जहां ड्यूटी पर तैनात एसडीएम निकिता मंडलोई (SDM Nikita Mandloi) ने दूसरे एसडीएम रविंद्र परमार का चालान काट दिया.
किरनापुर की एसडीएम निकिता मंडलोई ने एसडीएम रविंद्र परमार (SDM Ravindra Parmar) का चालान इसलिए काटा, क्योंकि उनका ड्रॉइवर मास्क नहीं पहना हुआ था. चेकिंग दौरान निकिता मंडलोई ने एक दूल्हे का भी चालान किया. दूल्हा अपनी दुल्हन लेने बाइक से जा रहा था.
- Advertisement -
किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई (SDM Nikita Mandloi) ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर बिना मास्क लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत किरनापुर के बस स्टैंड में बिना मास्क लगाए मोटर साइकिल और चारपहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों का चालान काटा गया.
उनसे 50-50 रुपये की राशि बतौर चालान वसूली गई. इस दौरान लांजी के एसडीएम रविंद्र परमार का भी चलान काटा गया. क्योंकि उनका ड्रॉइवर मास्क नहीं लगाया था.
- Advertisement -
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान एक दूल्हे का भी चालान काटा गया है. क्योंकि दूल्हा बिना मास्क लगाए दुल्हन को लाने जा रहा था. उनकी तरफ से चलान काटने के बाद दूल्हे को मास्क भी दिया गया और उसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ा गया.
उन्होंने बताया कि बिना मास्क लगाए ग्राम रक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, आबकारी निरीक्षक के चालकों का भी चालान काटा गया है. क्योंकि नियम सभी के लिए एक समान हैं.