मध्‍य प्रदेश बनेगा आत्‍मनिर्भर: 2023 तक MP को आत्‍मनिर्भर बनाने रोडमैप पर काम शुरू

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Cm Shivraj Singh Chouhan

भोपाल । मध्‍य पदेश में अगस्त 2020 में व्यापक विचार-विमर्श कर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाकर सभी क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित किये थे लेकिन बीच में कोरोना की आपदा आ गई और बहुत कुछ बदल गया। प्रदेश में अब कोरोना नियंत्रण में है, ऐसे में फिर एक बार मुख्‍यमंत्री शिवराज की मंशा है कि इस पर तेजी से कार्य आरंभ कर दिया जाए। इसी विषय को लेकर एक बार फिर से आत्‍म मंथन का दौर शुरू हुआ है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस संबंध में इसके रोडमैप के मुख्य बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से मंगलवार मंत्रालय में वर्चुअली बातचीत की। उन्‍होंने कहा है कि कोविड के विरूद्ध युद्ध के साथ-साथ आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करना होगा। कोविड के विरूद्ध लड़ाई जारी रहेगी पर दूसरी गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना है।

शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण राजस्व और विकास के कार्य प्रभावित हुए हैं, परंतु उपार्जन, मनरेगा और तेंदूपत्ता तुड़ाई का काम निर्बाध रूप से जारी रहा है ।

उन्‍होंने कहा, आत्म-निर्भर भारत के रोडमैप के चार मुख्य आधार स्तम्भ क्रमश: भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा अर्थ-व्यवस्था एवं रोजगार हैं। स्वास्थ्य के तहत कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के उद्देश्य से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, ऑक्सीजन में आत्म-निर्भरता, आवश्यक अधोसंरचना विकास और उपकरणों की आपूर्ति जैसे कार्य करना है। साथ ही अर्थ-व्यवस्था और रोजगार के क्षेत्र में भी तेजी से गतिविधियां बढ़ानी हैं।

चौहान ने कहा जब कोरोना का प्रकोप अधिक नहीं था उन दिनों लगभग 1900 एमएसएमई ईकाइयों का लोकार्पण किया गया था। रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

आठ मिशनों में संचालित हों गतिविधियां

मुख्यमंत्री का इस दौरान अधिकारियों से कहना था कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत निर्धारित अधिकांश गतिविधियों की समय सीमा वर्ष 2023 है।

कोरोना के कारण गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं। आत्म-निर्भर भारत के अंतर्गत आठ मिशन क्रमश: मिशन अर्थ, मिशन दक्ष, मिशन जनगण, मिशन निरामय, मिशन बौधि, मिशन निर्माण, मिशन ग्रामोदय और मिशन नगरोदय के अंतर्गत गतिविधियाँ संचालित की जाना हैं। सभी मिशनों के अंतर्गत कार्यों को गति देते हुए इनकी मानिटरिंग आत्म-निर्भर पोर्टल के माध्यम से करना तत्काल आरंभ किया जाए।

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए उत्साह से करें कार्य

वहीं, उन्‍होंने यह भी कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में 906 गतिविधियां और तीन हजार पच्‍चीस उप गतिविधियां आरंभ की गई थीं। यह प्रसन्नता का विषय है कि 796 गतिविधियां अब तक पूर्ण भी हो चुकी हैं। इस दिशा में हमें पुन: उत्साह से लगातर कार्य करना है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment