Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सUP Police SI & PAC Recruitment 2021: यूपी पुलिस SI और PAC...

UP Police SI & PAC Recruitment 2021: यूपी पुलिस SI और PAC भर्ती 2021

UP Police SI & PAC Recruitment 2021 (UP Police SI & PAC Recruitment 2021) PRPB ने उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग मे यूपी पुलिस SI & PAC के विभिन्न पदों के लिए भर्ती (UP Police SI & PAC Recruitment 2021) निकाली हैं. यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए अत्यधिक सुनहरा मौका है. इस (UP Police SI & PAC Recruitment 2021 भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस UP Police SI & PAC Vacancy 2021 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हड़बड़ी में जल्दबाजी में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय होने वाली एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं.

इस (UP Police SI & PAC Recruitment 2021) भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी khabarsatta.com के इस पोस्ट में दी गयी है | Khabarsatta.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन khabarsatta.com पर विजिट करें |

Police Department is Expected to UP Police Online form 2021 Notification Out UP Police SI ,PAC Vacancy 2021 UP Police SI, PAC Notification 2021 Date UP Police Vacancy 2021 UP Police Bharti 2021 and UP Police 2021 Vacancy UP Police Vacancy 2021 In Hindi Notification UP Police 2021 Vacancy UP Police Bharti 2021 UP Police online form 2021 Online Application UP Police Vacancy 2021 UP Police SI & PAC Latest News UP Police Upcoming Notification Job Vacancy PDF Download 2021 UP Police Constable Notification 2021 UP Police 2021.

 UP Police Constable Recruitment 2021

UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस भर्ती 2021– उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के जरिये सब इंस्पेक्टर (SI) एवं प्लाटून कमांडर (PAC) पद पर लगभग 9,534 भर्ती निकाली है। भर्ती को अप्लाई करने के लिए योग्यता स्नातक की डिग्री रखी है। 21 से लेकर 28 वर्ष तक के कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें : SP ने वसूली कर रहे SI को फोन पर ही किया सस्पेंड, बोले- तुम पुलिस के नाम पर कलंक हो

UP Police Recruitment 2021 (Latest Vacancy)

  • संस्था नाम – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
  • पद नाम – सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर (PAC) एवं फायरमैन,
  • कुल पद – 9,534 लगभग पद
  • वेतन –  9,300/- से लेकर 34,800/- (प्रतिमाह) + GP 4200/-

UP Police Recruitment 2021 – (Qualification)

  • सैक्षनिक योग्यता – स्नातक की डिग्री
  • आयु सिमा – न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 28 वर्ष
  • आवेदन लोकेशन – UP (India)

UP Police Recruitment (Apply Process)

  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • चयन प्रक्रिया –लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन
  • आवेदन शुल्क
    • Gen/OBC/EWS – निःशुल्क
    • SC/ST/PwD/Ex-Serviceman/Women – निःशुल्क

UP Police Recruitment 2021 (Notification and Exam Date) –

Important Date :आवेदन प्रारम्भ तिथि01 अप्रैल 2021आवेदन अंतिम तिथि30 अप्रैल 2021अंतिम फीस तिथि30 अप्रैल 2021

यह भी पढ़ें : PRIYANKA MEHRA SI सस्पेंड, Video हो रहा था वायरल : देखे वीडियो

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

  • संस्था नाम – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
  • पद नाम – सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर (PAC) एवं फायरमैन,
  • कुल पद – 9027 लगभग पद
  • वेतन –  9,300/- से लेकर 34,800/- (प्रतिमाह) + GP 4200/-

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)– स्नातक डिग्री होने पर भी मान्य है Official जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts) – लगभग 9,534 पद

सैलरी (Salary) – PRPB के नोटिफिकेशन के अनुसार UP Police SI & PAC Bharti 2021 में चयनित आवेदकों को 9,300/- से लेकर 34,800/- (प्रतिमाह) + GP 4200/- रूपये प्रतिमाह मिलेगी |

आयु सीमा (Age Limits)-  इस UP POLICE SI & PAC Recruitment 2021 के लिए कैंडिडेट की आयु और आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

UP Police Constable Notification 2021

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – इस मप पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 520/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 320/- रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस UP Police SI & PAC Bharti 2021 के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन.

नौकरी करने का स्थान (Job Location)- उत्तरप्रदेश (UP Govt Jobs)

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)– 01 अप्रैल 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) –  30 अप्रैल 2021

आवेदन में संसोधन करने की अंतिम तिथि :- 30 अप्रैल 2021

एडमिट कार्ड (admit Card) –  मई 2021

आवदेन कैसे करे (How To Apply)– इस  पोस्ट ( UP PRPB Police SI & PAC Recruitment 2021) के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  नीचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है|

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यूपी पुलिस भर्ती मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी जानकारी को करें |

  1. सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://prpb.gov.in/Default.aspx पर जाएँ |
  2. इसके बाद UP Police Si & PAC Recruitmment 2021 पर क्लिक करें |
  3. अब आपके सामने पुलिस भर्ती का फॉर्म ओपन होगा, इसमें आवश्यक जानकारी भरें |
  4. फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दे |
  5. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पर रख ले, इसमें UP Police SI & PAC Application No. होता है |

MP Police Constable Vacancy 2021

ऑफिसियल नोटिफिकेशनView Details
ऑनलाइन आवेदनक्लिक करें

Important Links

महत्वपूर्ण नोटिस – UP Police SI , PAC Bharti 2021 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

ऊपर दी गयी लिंक में भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है ,एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑफिसियल नोटिफिकेशन , एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस तथा और भी महत्वपूर्ण लिंक दी गयी है | आप ध्यान से देंखे ,पढ़े और समझे | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है | UP PRPB Result, Cut Off रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए Khabarsatta.com पर विजिट करते रहे तथा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News