नई दिल्ली: भारत में अब जल्द ही 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए अपनी वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी मांगी है.
Zydus Cadila ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन दिया है, उस आवेदन में डीएनए वैक्सीन Zycov-D के आपातकालीन उपयोग (Emergency USE) की मंजूरी की मांग की है. यह वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है.
सीरम इंस्टीट्यूट को सरकारी पैनल से झटका
इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को सरकारी पैनल ने बड़ा झटका लगा है, पैनल ने 2-17 साल के बच्चों पर कोवावैक्स टीके के दूसरे (Second) या तीसरे (Third) चरण के क्लीनिकल ट्रायल (Trial) करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है.
सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को 2 से 18 साल के 920 बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल के लिए DCGI को आवेदन दिया था, लेकिन समिति ने यह कहते हुए ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि किसी भी देश में कोवावैक्स को मंजूरी नहीं दी गई है.