Gulshan Kumar Murder Case: दोषी Abdul Rashid को उम्र कैद की सजा – HC का फैसला

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

gulshan-kumar

मुंबई: मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या (Gulshan Kumar Murder Case) के मामले में (Gulshan Kumar Murder Case) बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने गुरुवार को अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को दोषी करार (Bombay HC Convicted Abdul Rashid Dawood Merchant) देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.

दोषी पाया गया आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट

जानकारी के लिए आपको बता दें: आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट (Abdul Rashid Dawood Merchant) को IPC की धारा 302, 307 और 34 के तहत दोषी पाया गया जिसपर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने दोषी को उम्रकैद (Life Term) की सजा दे दी है.

पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया अब्दुल राशिद

आपको यह भी जानना चाहिए कि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की हत्या का दोषी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट इस वक्त फरार है. वह पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहा है.

कोर्ट ने अब्दुल राशिद को दी एक हफ्ते की मोहलत

बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) की बेंच ने कहा कि अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट (Abdul Rashid Dawood Merchant) को एक हफ्ते के अंदर पुलिस (Police) के सामने सरेंडर करना होगा. उसे अपना पासपोर्ट (Passport) भी पुलिस स्टेशन में सबमिट करना होगा.

बेंच ने आगे कहा कि अगर अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट (Abdul Rashid Dawood Merchant) ऐसा नहीं करता है तो सेशन कोर्ट (Session Court) उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी कर सकता है इसके साथ कस्टडी ले सकता है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment