नई दिल्लीः दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस के डर के कारण भारी गिरावट आ रही है वहीं सोने के दाम में भी इस समय लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए जानकार इसमें निवेश का अच्छा मौका मान रहे हैं. वहीं जो लोग इस समय सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी अच्छा मौका है.
पिछले 1 मार्च से 17 मार्च के दौरान सोने के दाम में भारी कमजोरी देखी गई है और ये 6000 रुपये प्रति तोला सस्ता हुआ है यानी कि प्रति 10/11 ग्राम में 6 हजार रुपये की कटौती. सोने के गहने खरीदने वालों के लिए ये मौका अच्छा है और आने वाले शादी-विवाह के सीजन में लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का दाम 38,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और इसमें गिरावट देखी जा रही है. बुलियन मार्केट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने में और निचले स्तर देखे जा सकते हैं.
दिल्ली में सोने के दाम
राजधानी दिल्ली में आज सोने के दाम देखें तो इसके 22 कैरेट सोने में प्रति 10 ग्राम के भाव 39,560 पर हैं और 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम के लिए 40,760 पर बने हुए हैं.
मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट सोने के दाम 39210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 40210 रुपये पर बने हुए हैं.
सर्राफा बाजार के कुछ जानकारों का तो यहां तक मानना है कि सोने के दाम में आगे चलकर 36,000 रुपये तक के भाव भी आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए अच्छा अवसर रहेगा.
चांदी की चमक भी लगातार हो रही है फीकी
चांदी की कीमत में एक मार्च से लेकर अभी तक 28 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है और इसमें मंगलवार को भी गिरावट रही. कल के कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर देखी गई. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस पर रही.