Whatsapp Train PNR Status : Whatsapp पर ऐसे पाएं Railway से जुड़ीं जानकारी और पीएनआर स्टेटस, करना होगा ये काम

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

whatsapp

Whatsapp Train PNR Status : Whatsapp पर ऐसे पाएं Railway से जुड़ीं जानकारी और पीएनआर स्टेटस, करना होगा ये काम : भारत में रोजाना हजारों यात्री ट्रेन (Train Ticket) में सफर करते हैं। हालांकि कई लोगों को वेटिंग या RAC टिकट भी मिल जाता है, ऐसे में उसका PNR Status और Train Running Status चेक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए रेलवे ने Whatsapp पर PNR Status Check करने की सुविधा दी है।

इस नई सुविधा के तहत अब भारतीय रेलवे अब आपके टिकट का PNR स्टेटस आपके WhatsApp नंबर पर भेज देगी।

इतना ही नहीं whatsapp पर ही रेलवे (Indian Railway) द्वारा ट्रेन के समय में परिवर्तन या ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना सही वक्त पर मिल सकेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ट्रेन का टिकट बुक करते समय कांटेक्ट डिटेल में अपना whatsapp number रजिस्टर करना होगा।

कैसे रेलवे से WhatsApp पर मिलेगा PNR स्टेटस

Whatsapp पर रियल-टाइम पीएनआर स्टेटस (Real Time PNR Status) और यात्रा संबंधित दूसरी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आपको 9881193322 अपने मोबाइल में फीड करना होगा। इसके बाद आपको इस नंबर पर PNR लिखकर भेजना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए पूछी गई जानकारी भरें। इतना करने के बाद आपको अपनी यात्रा से जुड़े सारे अपडेट समय-समय पर व्हाट्सअप पर मिलते रहेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment