MP में जल्द होंगे नगरीय निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान

By Khabar Satta

Updated on:

भोपालमध्य प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसके संकेत राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय और पंचायत चुनाव  3 मार्च को मतदाता सूची फाइनल होते ही चुनाव फाइनल कर दिए जाएंगे। खास बात यह कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन होगा और सरपंची के चुनाव भी मत पत्र से ही होंगे।

काफी अटकलों के बाद आखिरकार जल्द ही प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। राज्यनिर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह के अनुसार, अब राज्य में नगरीय और पंचायत चुनाव की तारीखों को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जैसे ही 3 मार्च को मतदाता सूची फाइनल होगी वैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।  वहीं इस बार प्रत्याशी घर बैठे ही ऑनलाइन नॉमिनेशन भर सकेंगे। साथ ही सरपंच के चुनाव में EVM का प्रयोग नहीं होगा। केवल मत पत्र से ही चुनाव होंगे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment