राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, एक मार्च को पेश होगा बजट

By Khabar Satta

Published on:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण के साथ सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। सत्र 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 24 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान सरकार की तरफ से मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं, एक मार्च को नए वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- कोरोना वायरस से बचाव की गाइड लाइन का होगा पालन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि सत्र के दौरान कोरोना वायरस से बचाव की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। इस वजह से इस बार भी सत्र के दौरान आम लोगों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सत्र के लिए अब तक 2,350 प्रश्नों की सूचना सदस्यों ने दी

रविवार को विधानसभा में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. महंत ने बताया कि सत्र के लिए अब तक 2,350 प्रश्नों की सूचना सदस्यों ने दी है। 24 स्थगन प्रस्ताव और 117 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची सचिवालय को नहीं मिली

उन्होंने बताया कि नौ अशासकीय संकल्प की भी सूचना मिली है। इसमें से दो को स्वीकार कर लिया गया है, जबकि छह विचाराधीन है। सरकार की तरफ से सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों के संबंध में अब तक विधानसभा सचिवालय को कोई सूचना नहीं मिली है। प्रेसवार्ता के दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े व अध्यक्ष के सचिव दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव की परंपरा नहीं

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को अभी तक इसकी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने की परंपरा नहीं है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment