SpaceX : खराब मौमस की वजह से 16 मिनट पहले रुका मानवयुक्त SpaceX का लॉन्च, 30 मई को अगला ट्रायल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली । अमेरिका के इतिहास में 9 साल बाद इतिहास रचने वाला था जिस पर खराब मौसम का ग्रहण लग गया, आज ह्यूमन स्पेस मिशन को रोकना पड़ा, अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा निजी कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर भेजने की तैयारी की गई थी।

दरअसल 17 मई 2020 की राहत करीब 2:03 बजे नासा के फॉल्कन रॉकेट से दो अमेरिकी एस्ट्रोनॉट आईएसएस के लिए रवाना किया जाना था। लेकिन इस उपलब्धि से पहले ही 16:54 पहले इस मिशन को रोकना पड़ा। जिसका कारण नासा ने खराब मौसम को बताया है।

खराब मौसम के कारण लॉन्च नहीं हुआ स्पेसक्राफ्ट
खराब मौसम के कारण इसे लॉन्च नहीं किया जा सकता जिसके बाद इस मिशन के लिए 3 दिन बाद का समय रखा गया है इसमें स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फॉलो कर रॉकेट के ऊपर लगाया गया था। जिसके अंदर बैठे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री रॉरॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले हैं, यह दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा कर चुके हैं।

इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि स्पेसएक्स अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी है, यह नासा के साथ मिलकर भविष्य के लिए कई योजनाओं और मिशन पर काम कर रहे हैं।

डेमो-2 लॉन्च
दरअसल स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अमेरिका की सबसे भरोसेमंद माना गया है, भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 के ऊपर लगाया गया है, इसके बाद फॉल्कन-9 रॉकेट को लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से लॉन्च किया जाना था, लॉन्च को डेमो-2 का नाम दिया गया है। इससे पहले डेमो वन मिशन में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से स्पेस स्टेशन पर सफलतापूर्वक सामान और इससे जुड़ी वस्तुओं को पहुंचाया गया था

9 साल बाद  मिल सकती थी सफलता
इसे लेकर नासा ने ट्वीट किया था, बता दे कि 9 साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने कमर्शियल ग्रुप प्रोग्राम फिर से शुरू कर चुकी है, ऐसे में अमेरिका को अपने एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए रूस और यूरोपीय देशों से मदद नहीं लेना पड़ेगा, जिससे कि सैकड़ों अरब रुपए की खर्च बच सकती है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment