3 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा सोनार बांग्ला कैंपेन, घोषणा पत्र के लिए 2 करोड़ लोगों से सुझाव

By Khabar Satta

Published on:

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के पार्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत दो करोड़ लोगों से सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे जिनका उपयोग भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी। नड्डा ने कहा कि ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा। जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे।

Sonar Bangla Manifesto Crowdsourcing campaign Live Updates:

– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 294 विधानसभा क्षेत्र के लिए 294 LED वैन को झंडा दिखाकर रवाना किया। चुनावी घोषणा पत्र अभियान के तहस 2 करोड़ लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।

– यहां डेंगू फैला, मैं स्वास्थ्य मंत्री की दृ​ष्टि से ममता जी से कहता था कि मुझे डेंगू की रिपोर्ट दो, वो डॉक्टर को धमकी देती थीं कि यहां से कोई रिपोर्टिंग नहीं होगी। कोरोना में सेंट्रल टीम भेजी थी, आपने उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया: जेपी नड्डा

– बंगाल में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना लागू करेंगे। अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है। बांगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए: जेपी नड्डा

– आज करीब 40 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है। बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है। इन खातों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है: जेपी नड्डा

– हम बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे। बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे। हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी। भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं: जेपी नड्डा

– बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी: जेपी नड्डा

– भाजपा ने चुनाव के क्रम में आगे बढ़ते हुए बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है। इस क्रम में आज एक कदम उठाते हुए ‘लोखो सोनार बांग्ला’ इस लक्ष्य को लेकर हम चले हैं: जेपी नड्डा

– अगर हम सोनार बांग्ला अभियान की बात करें तो हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में किस तरीके से योगदान कर सकती है। उसका हम समावेश करेंगे। इसके लिए हम लगभग 2करोड़ से ज़्यादा लोगों का सुझाव लेने वाले हैं। 30,000 सुझाव बॉक्स हम बंगाल में उपलब्ध करावाएंगे: जे.पी.नड्डा

– अभिनेत्री पायल सरकार कोलकाता में पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।

वहीं, बैरकपुर में पुलिस ने इस यात्रा को अनुमति नहीं दी है। पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे। नड्डा बैरकपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

नड्डा बुधवार रात पश्चिम बंगाल पहुंचे। कोलकाता पहुंचने पर पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने नड्डा का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा का पश्चिम बंगाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने का लक्ष्य है। भाजपा अपना घोषणापत्र बनाने से पहले पूरे प्रदेश से सुझाव लेना चाहती है।

दोपहर में लगभग 1.30 बजे नड्डा वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जाएंगे और जूट मिल में काम करने वाले सख्श के घर भोजन करेंगे। बता दें कि राज्य में जूट मिलों का कुप्रबंधन और जूट मिल में काम करने वाले श्रमिकों की खराब जीवनशैली चुनावी मुद्दों बन गई है। राज्य की जूट मिलों में 3 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं। ऐसे में नड्डा मजदूर वर्ग को संदेश देने की कोशिश करेंगे की पार्टी उनके मुद्दों को गंभीर से ले रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया की भाजपा अध्यक्ष इसके अलावा वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और लेखक बिभूति भूषण बंद्योपाध्याय के आवास पर भी जाएंगे। उनका वुद्धिजीवियों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा वे बैरकपुर में 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे को भी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment