राजस्थान में कहर बरपा रहा कोरोना, आज 66 नए केस मिले, अकेले जयपुर 1355 पहुंचा आंकड़ा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Rajasthan Coronavirus Cases LIVE News updates, Rajasthan Corona Cases District-Wise Today update: राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। गुरुवार (14 मई, 2020) को प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य अब संक्रमितों की कुल संख्या 4394 है और 122 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2575 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 1697 एक्टिव केस हैं।

आज उदयपुर में कोविड-19 के सबसे अधिक 20 केस मिले हैं, इससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 277 हो गई है। आज नागौर में भी 16 केस मिले हैं और यहां कुल केस 155 तक जा पहुंचे हैं। इसके अलावा आज कोटा में 1, सीकर में 3, अजमेर में 2, अलवर में 1, जयुपर में 13, जालोर में 2, जोधपुर में 7 और करौली में एक केस मिला है। राजस्थान में राजधानी जयपुर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं जहां संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 1355 तक जा पहुंची है और मौत का आंकड़ा 62 जा पहुंचा है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।।

वहीं देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के 3722 केस मिले हैं और 134 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या 78003 है। इनमें 49219 एक्टिव केस हैं और 26235 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस घातक बीमारी से देशभर में अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां जिलेवार देखें आंकड़ें-

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment