गुजरात में कोरोना की दवा रेमडेसिविर को लेकर राजनीति गरमाई

By Khabar Satta

Updated on:

अहमदाबाद। कोरोना के इलाज में कारगर साबित हुई दवा रेमडेसिविर को लेकर गुजरात में राजनीति गर्मा गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत भाजपा की ओर से पांच हजार इंजेक्शन मुफ्त वितरण का एलान किया। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया कि मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे तो भाजपा के पास कैसे आए? मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस पर कहा कि इसका जवाब पाटिल ही देंगे।

गुजरात में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के साथ अहमदाबाद व सूरत में कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिविर की कमी भी देखने को मिल रही है। राज्य सरकार का कहना है कि इसकी कमी दूर करने के लिए 10 हजार इंजेक्शन गुवाहाटी से सूरत एयरलिफ्ट कर पहुंचाए गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा था कि पार्टी की ओर से पांच हजार इंजेक्शन मुफ्त में वितरित होंगे। शनिवार को सूरत में 700, नवसारी में 100 तथा सूरत ग्रामीण में 200 इंजेक्शन का वितरण किया गया।

मुंबई में रेमडेसिविर की 284 शीशी के साथ दो गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के इलाज में अहम रेमडेसिविर इंजेक्शन की 284 शीशियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांड की एक्स यूनिट ने गुरुवार की शाम को अंधेरी (पूर्व) में सरफराज हुसैन नामक व्यक्ति को रेमडेसिविर इंजेक्शन की 12 शीशियों के साथ गिरफ्तार किया।

हुसैन से पूछताछ में मली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक दवा कंपनी के गोदाम पर छापा मारा और वहां से इस इंजेक्शन की 272 शीशियां बरामद की। इनकी कीमत 13.05 लाख के करीब है। हुसैन ने पुलिस को बताया कि दवा कंपनी के मालिक ने उसे एक शीशी आठ हजार रुपये में बेचने के लिए दिया था। पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक रहमान अख्तर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment