Saturday, April 20, 2024
HomeदेशNearby Corona Vaccine Center सेंटर की जानकारी मिलेगी WhatsApp पर , बस...

Nearby Corona Vaccine Center सेंटर की जानकारी मिलेगी WhatsApp पर , बस करना होगा ये काम

Nearby Corona Vaccine Center, Corona Helpdesk, Corona Vaccine Registration, Whatsapp Corona Vaccine Center Number इन सभी परेशानियों का भारत सर्कार ने के तोड़ निकाला है जो की आपके फ़ोन पर ही उपलब्ध है, जी हाँ Whatsapp Corona Support

नई दिल्ली : Nearby Corona Vaccine Center, Corona Helpdesk, Corona Vaccine Registration, Whatsapp Corona Vaccine Center Number इन सभी परेशानियों का भारत सर्कार ने के तोड़ निकाला है जो की आपके फ़ोन पर ही उपलब्ध है, जी हाँ Whatsapp Corona Support :- जैसा की आप जानते ही है सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा ही रहा है . लगातारहर दिन ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने और मौत के आंकड़े भयावह होते जा रहे है. हालाँकि इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लाखों में है.

इसी बीच जब 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तो वैक्सीन लगवाने का प्रॉसेस काफी तेजी से चल रहा है. बीते 01 मई 2021 से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरों वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में अगर आप अपने आसपास कोरोना वैक्सीन सेंटर (Nearby Corona Vaccine Center) की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर हम लेकर आये हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Vaccine During Periods: पीरियड्स के समय लगवाई जा सकती है वैक्सीन, महिलाएं न हों परेशान; यहाँ है पूरी जानकारी

भारत सरकार द्वारा तैयार MyGov कोरोना हेल्पडेस्क (Corona Helpdesk) अब आपको व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर भी आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर (Nearby Corona Vaccine Center) की जानकारी देगा.

इसके लिए आपको बीएस एक छोटा सा काम करना होगा आपको को 9013151515 पर Namaste भेजना होगा. यदि आप नंबर सेव नहीं करना चाहते तो आपको डायरेक्ट लिंक नीचे दी हुई है जिसमे क्लिक करते ही आप डायरेक्ट Whatsapp में इस नंबर के चाट बॉक्स तक पहुच जाएंगे, इसके बाद चैटबॉक्स (ChatBox) आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स (Automated Response) देगा.

यह भी पढ़ें : मैनकाइंड फार्मा का बड़ा ऐलान: कोरोना वॉरियर्स के परिवारों के लिए 100 करोड़ , अनिल कपूर ब्रैंड एंबेसेडर

इसकी मदद से आप अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (Nearby Corona Vaccine Center) की जानकारी ले सकते हैं. यहां आपको 6 अंकों वाला पिन कोड (City Pin Code) भी डालना होगा.

हालाँकि इस whatsapp चाट में आप सिर्फ वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट ही नहीं बल्की MyGovIndia चैट बॉक्स में आपको कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration) का भी लिंक मिलेगा, जो सीधे आपको कोविन (Cowin) की वेबसाइट पर लेकर जाएगा.

WhatsApp ChatBox की डायरेक्ट लिंक के लिए :- यहाँ क्लिक करें

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News