Instagram और Facebook Down: भारत में META का इंस्टाग्राम और फेसबुक हुआ डाउन, 08:30 बजे से परेशान हो रहे यूजर्स
इंटरनेट की दुनिया के दो प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स, इंस्टाग्राम (Instagram Down) और फेसबुक (Facebook Down), भारत में डाउन हो गए हैं। 05 मार्च की शाम के समय में यह सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए परेशानी का कारण बना।
META कंपनी के द्वारा संचालित इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सेवाओं को लेकर लोगों के बीच चर्चा है। उपयोगकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया खातों में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें साइन इन करने में मुश्किलें आईं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन पर मेटा प्रवक्ता का ट्वीट
FB और Insta Down होने पर Elon Musk का Tweet Viral
सोशल मीडिया साईट x पर ट्रेंड कर रहा #facebookdown
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है. X पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Instagram Down Today: भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे यूजर्स
Facebook Down Today: भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट downdetector.com में लगातार ही बढ़ती जा रही है.
Instagram Down Today: भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे यूजर्स
Instagram Down Today: भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट downdetector.com में लगातार ही बढ़ती जा रही है.
Automatic Logout हो रहे Instagram और Facebook
भारत में बहुत से यूजर्स के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक अकाउंट ऑटोमैटिक ही लॉगआउट हो रहे है और लॉगिन करने में भी समस्या का सामना करना पद रहा है
Instagram और Facebook Down: भारत में META का इंस्टाग्राम और फेसबुक हुआ डाउन
Instagram and Facebook Down: META’s Instagram and Facebook down in India, users facing trouble since 08:30