26 फरवरी. भारत ने पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की. 27 फरवरी. सुबह एक खबर आई कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने दो भारतीय एयरक्राफ्ट गिराए. जबकि भारत ने इसे खारिज करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी प्लेन आए थे. मगर हमने उन्हें भगा दिया.
फिर पाकिस्तान सेना के पीआरओ आसिफ गफ्फूर सामने आए. दावा किया कि उनके पास भारतीय एयरफोर्स का एक पायलट है. नाम अभिनंदन. देश में हड़कंप मच गया. सब जानना चाह रहे थे कि क्या ये हकीकत है. सरकार का पक्ष जानना चाह रहे थे. तो सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार सामने आए. उनके साथ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी थे. रवीश क्या बोले. पढ़िए –
भारत ने आतंकवाद के विरोध में एयर स्ट्राइक के बारे में बताया था. जैश के खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि हमें इनपुट्स थे कि जैश फिर हमले की तैयारी में था. पाकिस्तान ने हमारी इस कार्रवाई का जवाब दिया. अपनी एयरफोर्स का इस्तेमाल करके. मगर पाकिस्तान के हमलों को रोक लिया गया. एयरफोर्स ने तुरंत उनको जवाब दिया. हमने एक पाकिस्तान फाइटर एयरक्राफ्ट गिराया. ये कार्रवाई मिग 21 बायसन ने की. सबने पाकिस्तानी टेरिटरी में पाक प्लेन को गिरते देखा. हालांकि इस हमले में हमने अपना एक मिग 21 विमान खोया. इसमें हमारा एक पायलट भी नहीं मिला है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमारा एक पायलट उनके कब्जे में है. हम इन दावों की जांच कर रहे हैं.
माने भारतीय सरकार ने मान लिया है कि हमारा एक पायलट नहीं मिल रहा है. सवाल यही उठता है कि क्या ये वही पायलट है जिसे पाकिस्तान अपने कब्जे में होने का दावा कर रहा है. सरकार ने इस पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं बोला.