Republic Day Video Status Download: 26 january 2021 Video Status Download : रिपब्लिक डे 26 जनवरी 2021 वीडियो स्टेटस डाउनलोड. Happy Republic Day 2021 Status: Images, Wishes, Video Download, Photos हिंदी में
Republic Day Video Status Download: 26 january 2021 Video Status Download करने के लिए आपको वीडियो स्टेटस इस पोस्ट में मिलेंगे , भारत देश का बच्चा बच्चा इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाता है जिसके लिए हम आपको अपने मित्रो परिवार को विश करने के लिए विदे ओस्तातुस लेकर आए है. Republic Day 26 january 2021 Video Status Download 26 जनवरी 2021 वीडियो स्टेटस डाउनलोड. Happy Republic Day 2021 Status: Images, Wishes, Video Download, Photos हिंदी में आपको इस पोस्ट में ल जायेंगे
Happy Republic Day 2021 Status: Images, Wishes, Video Download, Photos हिंदी में : सबसे पहले, मैं आप सभी भारतीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज हम आपको 26 जनवरी विश करने जा रहे हैं, हमने आपके इस पोस्ट में (Happy Republic Day 2021 Status: Images, Wishes, Video Download, Photos हिंदी में तैयार किया है) हिंदी में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ आप इस 26 जनवरी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी रिपब्लिक डे (Happy Republic Day) विश भेज सकते हैं।
Happy Republic Day advance Wishes in Hindi
यह भी पढ़ें : Republic Day : 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस?
26 जनवरी की शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस विशेज, गणतंत्र दिवस कोट्स, गणतंत्र दिवस मैसेज, देशभक्ति के मैसेज, देशभक्ति से जुड़े संदेश, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes In Hindi, Republic Day Quotes In Hindi, Republic Day Lines In Hindi, Best Lines For Republic Day In Hindi, Republic Day Messages, SMS, Images, Photos
Happy New Year 2021 Shayari
1. हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2021
2. दिल एक है और जान एक है….
हिन्दोस्तान हमारा और हम इसकी शान हैं।
3. सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा
Happy Republic Day 2021
4. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
5. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021
6. देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2021
7. ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
8. ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
यदि इस शुभ त्यौहार पर आप किसी मित्र या रिश्तेदार की कामना करते हैं, तो हम 26 जनवरी की ढेर सारी शुभकामनाएँ (Happy Republic Day 2021 Status: Images, Wishes, Video Download, Photos ) दे रहे हैं. Happy Republic Day Wishes In Hindi जो यहाँ आपको बहुत पसंद आएगा और आप उन्हें भेज सकते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, देशभक्ति से जुड़े संदेश, 26 January Happy Republic Day Wishes In Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
हैप्पी रिपब्लिक डे. (Happy Republic Day)
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का ! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । (Happy Republic Day)
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । (Happy Republic Day)
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ ||
यह हिन्द जय भारत. (Happy Republic Day)
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ (Happy Republic Day)
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January Happy Republic Day
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नज़र,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। (Happy Republic Day)
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे | (Happy Republic Day)
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान, रचा गया इतिहास
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
हैप्पी रिपब्लिक डे , गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
Happy Republic Day Wishes
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day(Happy Republic Day)
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ।
Happy Republic Day (Happy Republic Day)
हर किसी के हिस्से में कहां ये मुकाम आता है
सलाम करो उस तिरंगे को जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है,
किस्मत वाले हैं वो जिनका खून देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day)
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
Happy Republic Day
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा
अपने वतन के लिए ये कुर्बानी है मेरी
मेरे देश के लिए जरुरत आने पर
अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।
Happy Republic Day
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Happy Republic Day
यह भी पढ़े : कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में मदद के लिए डब्ल्यूएचओ ने पीएम मोदी की तारीफ की
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब यूंही मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। (Happy Republic Day)
Happy Republic Day 2021 Video Download
यह भी पढ़ें : Republic Day 2021: इतिहास, और महत्व के बारे में दिलचस्प तथ्य
Happy Republic Day 2021 Photo Download
Wishes, quotes, messages, SMS, greetings, and, images to share with your loved ones on WhatsApp, Instagram, Facebook status