घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू! अब इस नए नदाज में बदल जाएगा हवाई सफर !

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read

इंडिगो (Indigo), एयर इंडिया (AIR INDIA), विस्तारा (Vistara) ने अपने फ्लाइट्स के केबिन क्रू के लिए नई ड्रेस का फैसला किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान पैसेंजर्स के करीबी संपर्क में आते हैं. इसके अलावा घरेलू उड़ानें (Domestic Flights) केवल उनके लिए चलाई जाएंगी जो विदेश में फंसे लोग वापस आ रहे हैं.

नई दिल्‍ली. देश में घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) का संचालन 18 मई से शुरू हो जाएगा. हालांकि सामान्‍य यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है. इसे लेकर एयर इंडिया (Air India) की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें स्‍पष्‍ट किया है कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी. ये उड़ाने किसी भी सामान्‍य यात्री के लिए नहीं हैं. टिकट की बुकिंग (गुरुवार) शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है. दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि वह अपने गृह राज्‍य कैसे पहुंचे. इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

बदल जाएगा हवाई सफर का अंदाज!-देशभर में कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus Pandemic) से लड़ने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) के खत्म होने के बाद हर सेक्टर में काफी बदलाव आएंगे. ऐसा ही एक बदलाव सिविल एविएशन (नागरिक विमानन) में भी देखने को मिलने वाला है. जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और आप फ्लाइट से सफर करेंगे तो आपकी फ्लाइट के क्रू मेंबर्स अब आपको पीपीई (Personal Protective Equipment) और मास्क पहने हुए नजर आएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में लॉकडाउन के बाद कॉमर्शिल फ्लाइट्स का ऑपरेशन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की ड्रेस में बदलाव होगा. वे गाउन, मास्क जैसे पीपीई पहनेंगे.

16 मई से वंदे भारत मिशन का दूसरे चरण
वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा. वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया. इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसके चलते सभी वाणिज्यिक उड़नों का परिचालन बंद है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 78,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 2,500 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

भारत से चुनिंदा उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू 
एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक चुनिंदा उड़ानों के लिए गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है. इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे. हालांकि कुछ उड़ानों में उस देश में कुछ समय की अवधि के लिए वैध वीजा रखने वालों को भी सफर की इजाजत दी जाएगी.

एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की गई है.

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *