नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नई दिल्ली: नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी इनको महसूस किया गया. शाम तकरीबन पौने छह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके इतने तेज थे कि इनको साफतौर पर घरों में महसूस किया गया. कई घरों में पंखे हिलने लगे. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.5 आंकी गई.भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है. विस्ततृ विवरण की प्रतीक्षा है .