संजय सिंह पर कालिख पोतने वाले दीपक शर्मा ट्विटर पर हो रहे ट्रेंड, #ReleaseDeepakSharma

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

deepak sharma ink thrown on sanjay singhs face video

हाथरस कांड को लेकर लगातार राजनीति लगातार ही जारी है। इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई। जानकारी के मुताबिक स्याही फेंकने वाला शख्स हिंदूवादी संगठन से जुड़ा दीपक शर्मा है। दीपक शर्मा को इस घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। वहीं संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल दीपक की कई नेताओं और अधिकारियों के साथ फोटो भी शेयर की है। वहीं, ट्विटर पर दीपक शर्मा को रिहा करने की मांग की जा रही है और इसके लिए रिलीज दीपक शर्मा (ReleaseDeepakSharma) हैशटैग चलाया जा रहा है।

संजय सिंह ने योगी को कहा कायर

इसके अलावा संजय सिंह ने घटना पर नाराजगी जतायी है और ट्विटर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कायर बताया। उन्होंने लिखा कि हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ। एमएलए राखी बिडलान, अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे। योगी जी आप ठाकुर नहीं कायर हो, मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो, जेल भेजो, लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।

घटना का सामने आया वीडियो

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दीपक शर्मा उस जगह आता है, जहां संजय सिंह मीडिया से घिरे खड़े होते हैं। इसके बाद इंक की बोतल संजय सिंह पर फेंकते हुए नारे लगाता है। दीपक के इतना करते ही भीड़ में खड़ा एक युवक उसे पकड़ कर संजय सिंह से दूर करता है और दोनों के बीच हल्की झड़प हो जाती है। इतने पर भी दीपक शांत नहीं होता। उसे पकड़ने कई लोग उनके पीछे भागते हैं मगर वह तब भी नारे लगाता रहता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.