देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार, 64 लाख से ज्‍यादा संक्रमित, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली। भारत दुनिया के उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना संक्रमण से एक लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। भारत से अधिक अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख से अधिक लोगों की अब तक इस महामारी से जान जा चुकी है। भारत में महामारी से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। उसके बाद 203 दिनों में मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। राहत यह है कि ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। फि‍र भी हर रोज एक हजार से अधिक मरीजों की मौत का सिलसिला बना हुआ है जिसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं।

महामारी से मरने वालों की संख्‍या एक लाख के पार

समाचार एजेंसियों से शुक्रवार रात नौ बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार देर रात से अब तक देशभर में 1,049 मरीजों की जान गई है, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 424, तमिलनाडु में 67, उत्तर प्रदेश में 84 और केरल में 20 मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 1,00,768 हो गई है। इस दौरान 79,042 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 64.64 लाख से अधिक हो गया है। 75,699 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना से उबरने वालों की संख्या 54.15 लाख से अधिक हो गई है।

53.22 लाख से अधिक मरीज ठीक

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक महामारी से 99,773 लोगों की मौत हुई है जबकि 63.93 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। अभी तक 53.22 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 9.42 लाख रह गए हैं।

एक दिन में 11 लाख टेस्

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक गुरुवार को कुल 10.97 लाख कोरोना टेस्ट किए गए है। संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल सात करोड़ 67 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वस्थ मरीजों के मामले में भारत शीर्ष पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है। कोरोना को मात दे चुके मरीजों के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर बना हुआ है। अब तक 54 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, अमेरिका में 47 और ब्राजील में 42 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। भारत में आखिरी के 10 लाख मरीज सिर्फ 12 दिन में स्वस्थ हुए हैं

महाराष्ट्र में लगातार घट रहे नए केस

महाराष्ट्र में लगातार नए मामले कम आ रहे हैं। इससे लगता है कि राज्य कोरोना के चरम को पार कर चुका है। राज्य में 15,591 नए केस मिले हैं और संक्रमितों आंकड़ा 14.16 लाख को पार कर गया है। उत्तर प्रदेश में भी नए मामलों में कमी आई है। राज्य में 3,946 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्या 4.06 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा में जरूरत नए मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में 3,600 नए केस मिले हैं और कुल मामले 2.26 लाख से अधिक हो गए हैं।

केरल में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

देश में कोरोना का पहला मरीज इस साल जनवरी के आखिर में केरल में मिला था। उसके बाद एक समय ऐसा भी आया कि लगा केरल ने कोरोना को काबू में कर लिया है। लेकिन अब लगता है कि केरल में कोरोना अपनी चरम की तरफ जा रहा है। राज्य में 9,258 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रतिमों का आंकड़ा 2.12 लाख को पार कर गया है। केरल को छोड़कर दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में महामारी का कहर कम हो रहा है। तमिलनाडु में 5,595 नए केस साथ साथ 6.08 लाख, तेलंगाना में 2,009 नए मामलों के साथ 1.95 लाख और पुडुचेरी में 514 नए केस के साथ अब तक कुल 28 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.