सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है, कोरोना विषाणु को भगाना हैं।
हाथ नही मिलाना है, प्रणाम को अभिवादन का तरीका बनाना है।
अकारण घर से बाहर नही जाना है, कोरोना विषाणु का विस्तार घटाना हैं।
कोरोना को हराना ठान लिया, चेहरे को नही छूना है यह जान लिया।
मास्क के उपयोग को आदत में लाए, कोरोना विषाणु के डर को भगाए।
सोशल डिस्टेन्सिंग एकमात्र दवाई है, जिन्होने अपनाई उन्होंने जान बचाई है।
हाथों को समय-समय पर धोना है, नहीं तो अपना जीवन खो देना है।
मास्क को उपयोग में लाना है, कोरोना को ठेंगा दिखाना है।
कोरोना से बचाव आसान है, स्वच्छता के नियमों का बस रखना ध्यान है।
प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना है, कोरोना का वजूद घटाना है।
डॉ. रीना कहती कोरोना एक वैश्विक महामारी है, सेनीटाइजेशन इस पर भारी है।