कोरोना : रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 हुआ, मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा तेजी से : स्वास्थ्य मंत्रालय

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Corona: Recovery rate rises to 23.3, patients' health is improving rapidly: Ministry of Health

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार के पार हो गई है. यह संख्या अब बढ़कर 29435 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. फिलहाल देश में 21632 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 1543 नए केस सामने आए हैं.

देशभर में अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 6868 मरीज ठीक हुए हैं. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. 

अग्रवाल ने कहा, “17 जिलों में पिछले 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया. कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ऐसे रोगियों को आरोग्य सेतु डाउनलोड करना और फोन डेटा हमेशा ऑन रखना अनिवार्य है. हल्के लक्षण वाले मरीज घर में रह सकते हैं, बशर्ते घर के अन्य लोगों से दूर रहें. मरीज लगातर मेडल अधिकारी और अस्पताल के संपर्क में रहें.”  

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर कहा कि यह थेरेपी कोरोना का प्रामाणिक इलाज नहीं है. महज एक ट्रायल के तौर प्रयोग में लाई गई है. ICMR एक देशव्यापी अध्ययन कर रही है. इसलिए जब तक ICMR की अंतिम रिसर्च सामने नहीं आ जाती, तब तक इसे प्रामाणिक न माना जाए. उन्होंने चेताते हुए कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का ठीक से इस्तेमाल न होने पर मरीज की जान जा सकती है.

इधर, केंद्र की टीम ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे सूरत और अहमदाबाद में समीक्षा की. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय टीम ने पाया कि सूरत में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश की जा रही है.

गुजरात में स्थानीय टीमें बेहतर काम कर रही हैं. सूरत में मजदूरों के लिए बेहतर काम हो रहा है. अहमदाबाद के क्वारंटीन सेंटर की सुविधाओं से केंद्रीय टीम संतुष्ट है.  Web Title : Corona: Recovery rate rises to 23.3, patients’ health is improving rapidly: Ministry of Health

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment