CM Yogi की अतीक अहमद पर कड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ का बंगला ध्वस्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

yogi pragyajraj ateek ahmed building collaps

लखनऊ: बाहुबली नेताओं, भूमाफियाओं और जनता के पैसे को लूटने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार बहुत सख्त है. अतीक अहमद (Atik Ahmed) जैसे बाहुबली नेताओं और माफियाओं के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है. अतीक अहमद ने पुरानी सरकारों के संरक्षण में जो अवैध संपत्ति बनाई है उसे ध्वस्त किया जा रहा है.

प्रयागराज का अवैध बंगला तोड़ा गया

प्रयागराज (Prayagraj) के स्थानीय पुलिस इंचार्ज विनीत सिंह (Vineet Singh) ने बताया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आईएस 227 गिरोह के सरगना एवं भूमाफिया अतीक अहमद के मकान नंबर 95 पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी की गई.

उन्होंने बताया कि यह अवैध निर्माण 5,000 वर्ग गज में किया गया था जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब है.

गुजरात की जेल में बंद है अतीक अहमद

आपको बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद इस समय गुजरात की एक जेल में बंद है. अतीक अहमद के अवैध निर्माण और अवैध कब्जे की जमीन खाली कराने की कार्रवाई पिछले दो सप्ताह से चल रही है. बीते दिनों प्रशासन ने गंगापार अंदावा में अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.

मुख्तार अंसारी पर भी कसा जा रहा शिकंजा

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों की धरपकड़ के लिये लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से छापेमारी जारी है. मंगलवार को 48 टीमों ने 42 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी.  इसमें हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ बाबू, आकाश समेत 11 अपराधी गिरफ्तारी किये गए वहीं 21 लोग हिरासत में लिये गए थे.  गिरफ्तार बाबू के घर तहखाने में छिपाकर रखे गए पिस्टल व बम बनाने का सामान भी मिला है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.