तमिलनाडु में गरजे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या- DMK को बताया ‘हिंदू विरोधी’ पार्टी

By Khabar Satta

Published on:

भाजपा सांसद नेता तेजस्वी सूर्या ने सेलम में भाजपा तमिलनाडु युवा विंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) पर तीखा हमला बोला। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूर्या ने डीएमको हिंदू-विरोधी पार्टी बताते हुए लोगों से एमके स्टालिन की पार्टी को हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि एमके बहुत खराब विचारधारा को मानती जो हिंदू विरोधी है।

उन्होंने कहा कि  हर एक तमिल हिंदू होने पर गर्व करता है। यह पवित्र भूमि है और देश में यहां सबसे ज्यादा मंदिर हैं। इसलिए हमें इसे हराना चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की भावना एवं भाषा का प्रतिनिधित्व करती है। भाजपा सांसद ने कहा, तमिल को आगे यदि बने रहना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा। कन्नड़ को जीतना है तो भी हिंदुत्व को जीतना होगा। सूर्या ने कहा कि डीएमके में परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा में ऐसा नहीं है।  उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान और प्रचार करती है। यदि तमिल को जीवित रहना है, तो हिंदुत्व को जीतना है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment