लॉकडाउन खत्म होने तक पुलिस ने वसूले 20 करोड़ रुपए, 2400 गए जेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

जुर्माना वसूली के लहजे से लॉक डाउन 4 खत्म होने से ठीक एक दिन पहले तक पुलिस एक्शन में नजर आई है. 30 मई को बिहार पुलिस की ओर से 24 लाख 65 हजार 136 रूपये का जुर्माना वसूला गया.

पटना: लॉकडाउन 4 खत्म होने को है. अब चर्चा लॉकडाउन 5 की है. बीते 4 लॉकडाउन में बिहार पुलिस की ओर से बंपर जुर्माना वसूला गया है. जुर्माना वसूली का ये आंकड़ा 20 करोड़ से ऊपर जा पहुंचा है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो बिहार पुलिस ने 24 मार्च से अबतक 20 करोड़ 43 हजार 672 रुपए का जुर्माना वसूला है. जबकि लॉकडाउन को सफल बनाने के दौरान 2250 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. साथ ही 2414 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 83 हजार 893 गाड़ियां जब्त हुईं हैं.

जुर्माना वसूली के लहजे से लॉक डाउन 4 खत्म होने से ठीक एक दिन पहले तक पुलिस एक्शन में नजर आई है. 30 मई को बिहार पुलिस की ओर से 24 लाख 65 हजार 136 रूपये का जुर्माना वसूला गया. 826 गाड़ियां जब्त हुईं, जबकि एफआईआर और गिरफ्तारी में गिरावट दर्ज की गई. 30 तारीख को केवल 3 FIR दर्ज हुए और केवल 3 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया.

दो महीनों में बिहार पुलिस की ओर से ये अबतक का सबसे रिकॉर्ड जुर्माना वसूला गया है. हालांकि लॉक डाउन के दौरान बाद के दिनों में मिली कुछ छूट ने वसूली अभियान को थोड़ा विराम जरूर दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन 5 में बिहार पुलिस अपने अभियान को और तेज करेगी. 

क्योंकि जून के महीने में संक्रमण तेजी से बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में पुलिस के सामने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने की चुनौती बढ़ जाएगी.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment