बिहार कोरोना : करीब 2000 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा 8300 के पार, 48 घंटों में 74 लोगों की मौत

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

corona
corona

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से गंभीर होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। पिछले दो दिनों में ही कोरोना के चलते देशभर में करीब 74 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 के लगभग नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल मरीजों का आंकड़ा भी 8300 के पार चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8356 हो गए हैं, जिनमें से 7367 एक्टिव केस हैं। इनमें से 716 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 273 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आयी है कि देश में कोरोना के कुल 8453 मरीज हैं। इनमें से 7192 एक्टिव मरीज हैं। 972 लोग रिकवरी कर चुके हैं और 290 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।

किस राज्य में हैं कितने कोरोना संक्रमित मरीज, यहां जानें: 
महाराष्ट्र में कोरोना के 1761, तमिलनाडु में 969, दिल्ली में 1069, राजस्थान में 700, तेलंगाना में 503, मध्य प्रदेश में 529, उत्तर प्रदेश में 452, गुजरात में 468, आंध्र प्रदेश में 405, केरल में 373, जम्मू कश्मीर में 224, कर्नाटक में 215, हरियाणा में 179, पंजाब में 158, पश्चिम बंगाल में 126, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम में 29, चंडीगढ़ में 19, छत्तीसगढ़ में 25, झारखंड में 17, लद्दाख में 15, अंडमान एंड निकोबार में 11, गोवा में 7, पुडुचेरी में 7, मणिपुर में 2, त्रिपुरा में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1, दादर एंड नगर हवेली में 1 और मिजोरम में एक मामला सामने आ चुका है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment