अयोध्या : गणेश स्तुति से हुआ रामकाज का शुभारंभ, 1.25 लाख बार शंखनाद की ध्वनि से गूंजेगी रामलला की रामनगरी

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

ayodhya ram mandir

अयोध्या: श्रीराम मंदिर निर्माण का पूजन उत्सव रामनगरी अयोध्या में शुरू हो चुका है. मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और आधारशिला रखने का कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा, लेकिन उससे पहले 3 अगस्त से ही पूजन उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. हिंदू परंपरा के मुताबिक ही पूजन उत्सव का आरंभ सबसे पहले गणपति की स्तुति से हुआ है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव जी महाराज ने गणेश स्तुति के माध्यम से पूजन उत्सव की शुरुआत की है. 

आज से अगले दो दिन तक अयोध्या पूरी तरह से राममय रहेगी. कोरोना संक्रमण की वजह से आयोजन और पूजन उत्सव में रामभक्तों की सहभागिता उतनी नहीं हो पाई, जैसी आम दिनों में होती. हालांकि सभी रामभक्त अपने घरों में ही इस आयोजन से जुड़े अनुष्ठान कर रहे हैं. 

1.25 लाख बार शंखनाद का संकल्प 
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले शंखनाद हो रहा है. हैदराबाद से अयोध्या पहुंचे श्रीवल्लभ शंख का प्रण है कि वो भूमिपूजन से पहले 11 हजार बार शंखनाद करेंगे और राम मंदिर निर्माण से पहले 1.25 लाख बार शंखनाद करेंगे. शंखनाद से अयोध्या राममय हो रही है.

बुधवार के दिन हरे रंग की पोशाक में होंगे रामलला 
5 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमिपूजन करेंगे. पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. इस विशेष मुहूर्त में प्रभु रामलला को जो पोशाक पहनाई जाएगी उसका रंग हरा और केसरिया होगा. नवरत्न जड़ित पोशाक बहुत ही सुंदर एवं भव्य है. शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार का दिन भगवान गणेश का होता है और उनको हरा रंग पसंद है इसीलिए हरे रंग का वस्त्र रामलला के लिए तैयार हुआ है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment