Arvind Kejriwal Corona News : अरविन्द केजरीवाल की तबियत खराब- कल होगा कोरोना टेस्ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्‍ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब है. उनका कल कोराना टेस्‍ट होगा. उनको कल से हल्का बुखार और गले में ख़राश की शिकायत है. उसके बाद उन्‍होंने कल दोपहर से सारी बैठक रद्द की और किसी से मुलाकात नहीं की है. अपने आप को घर में आइसोलेट किया.

कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले
इस बीच देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है

दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं.

बता दें कल मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें उप-मुख्यमंत्री स्वास्थय मंत्री सहित तमाम आला अधिकारी शामिल हुए थे.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment