सेना भर्ती घोटाला: अफसरों ने एनडीए के लिए अभ्यर्थियों से ली थी रिश्वत- सूत्र

By Khabar Satta

Updated on:

fraud

नई दिल्ली। सैन्य भर्ती घोटाले की आंतरिक जांच में सेना ने पाया था कि आरोपित अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से घूस लेकर उन्हें पिछले साल दिसंबर के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए पास किया था। मंगलवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में अतिरिक्त अनुशासन एवं सतर्कता महानिदेशक की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने इस साल 13 मार्च को इस मामले में केस दर्ज किया था। सीबीआइ ने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार जैसे अधिकारियों, छह सिविलियन और अन्य समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों के खिलाफ एसएसबी के जरिये सेना में अफसरों और अन्य पदों पर भर्ती में घूस लेने और अन्य अनियमितताएं बरतने का आरोप है। सीबीआइ ने इनके ठिकानों पर छापे भी मारे थे, जिसमें कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि सूबेदार कुलदीप सिंह ने एसएसबी की परीक्षा पास करने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल एमवीएसएनए भगवान की मदद मांगी थी और इसके लिए पैसे दिए थे। वह और भी कई अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान के पास लाया था और उनसे पैसे भी लिए थे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment