T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच बुरी तरह हारी। सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। विराट कोहली खासतौर पर फैन्स के निशाने पर हैं मगर ऐसा लगता है कि आलोचना करते-करते कुछ लोग मर्यादा भूल बैठे हैं।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल के अनुसार, उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकियां दी गईं। मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।