Home » क्रिकेट » पंजाब किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका: कप्तान केएल राहुल मेगा ऑक्शन में होंगे शामिल, टीम को कह सकते है अलविदा

पंजाब किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका: कप्तान केएल राहुल मेगा ऑक्शन में होंगे शामिल, टीम को कह सकते है अलविदा

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्टस के अनुसार कप्तान और धूरंधर बल्लेबाज केएल राहूल (KL Rahul) खुद को टीम से अलग करना चाहते है। हालांकि, टीम के कप्तान केएल राहुल ने IPL-2021 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए। वह फिलहाल ऑरेंज कैप (Orange cap) की रेस में सबसे आगे हैं। इस सीजन में पंजाब किंग्स का सफर कुछ खास नहीं रहा।


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल (KL Rahul) अगले साल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह खुद को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में धकेल सकते हैं। अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है। पहले के नियम के मुताबिक, इसमें सभी टीमें सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बाकी सभी को ऑक्शन में उतरना होगा।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई फ्रेंचाइजी (Franchisee) ने राहुल से संपर्क भी किया है। उन्होंने राहुल को अपने साथ जोड़ने में रुचि भी दिखाई है। यदि राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से अलग हो जाते हैं, तो 29 वर्षीय इस खिलाड़ी पर अगले आइपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। वह पिछले कुछ सालों में टी-20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक रिटेंशन नीति की घोषणा नहीं की है। इसलिए फ्रेंचाइजी को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड की संख्या के बारे में भी फिलहाल कुछ पता नहीं है।


आपको बता दें कि राहुल (KL Rahul) साल 2018 में पंजाब टीम (Punjab Kings) से जुड़े थे और तब से इस टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए पिछले चार साल में लगातार 600 ये इससे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वो बतौर कप्तान टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं रहे।


फिलहाल केएल राहुल (KL Rahul) यूएई में ही हैं और आईपीएल से बाहर होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के बायो-बबल से जुड़ चुके हैं। आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें भी आएंगी। ऐसे में ये टीमें भी इस स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook