IPL 2021 Schedule: आईपीएल की तारीखों का हुआ एलान, यहाँ देखें पूरा schedule

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

ipl-2021-schedule

IPL 2021 Schedule: आईपीएल की तारीखों का हुआ एलान, यहाँ देखें पूरा schedule जैसा की आप हम सभी जानते है आईपीएल की भारत दीवानगी किस हद तक है तो बस इंडिया का त्यौहार की तारीखों का एलान आज हो ही गया जी हाँ IPL 2021 Schedule जारी हो चूका है आप यहाँ इस पोस्ट में IPL 2021 का पूरा का पूरा Schedule देख पाएंगे

BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 Schedule) के 14वें सीजन के शेड्यूल (Schedule) की जारी कर दी है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत अगले माह 9 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2021) का पहला मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा.

MUMBAI और RCB के बीच पहला मुकाबला 

IPL 2021 का पहला मुकाबला MUMBAI और RCB के बीच होगा – पांच बार की चैंपियन और पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा. 

इन 6 जगहों पर होंगे IPL 2021 के सभी मुकाबले

IPL 2021 के सारे मुकाबले इस साल सिर्फ इन छह जगहों पर आयोजित किए जाएंगे. IPL आईपीएल 2021 के सभी मुकाबले इस साल चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और बैंगलोर में ही खेले जाएंगे. लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मैच खेलेगी. 56 लीग मैचों मे से चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और बेंगलौर में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार के आईपीएल में सभी मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे और कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई मुकाबला नहीं खेलेगी.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, शिक्षा नीति पर उठाए सवाल(Opens in a new browser tab)

हर टीम छह में से चार मैदानों पर अपने लीग स्टेज के मुकाबले खेलेगी. आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मुकाबले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इतना ही नहीं ये स्टेडियम इस टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन भी करेगा. बता दें कि मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे पिंक बॉल टेस्ट का आयोजन भी किया गया था. ये स्टेडियम पहली पार किसी आईपीएल मुकाबले का आयोजन करेगा.

There will be 11 doubleheaders, with six teams playing three-afternoon matches each and two teams playing two. BCCI also stated that the fixture list has been drawn up in such a manner that every team will travel only three times during the league stage that goes on till May 23.

DATE & DAYMATCHTIME (IST)VENUE
April 9, FridayMumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore7:30 PMChennai
April 10, SaturdayChennai Super Kings vs Delhi Capitals7:30 PMMumbai
April 11, SundaySunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders7:30 PMChennai
April 12, MondayRajasthan Royals vs Punjab Kings7:30 PMMumbai
April 13, TuesdayKolkata Knight Riders vs Mumbai Indians7:30 PMChennai
April 14, WednesdaySunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore7:30 PMChennai
April 15, ThursdayRajasthan Royals vs Delhi Capitals7:30 PMMumbai
April 16, FridayPunjab Kings vs Chennai Super Kings7:30 PMMumbai
April 17, SaturdayMumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad7:30 PMChennai
April 18, SundayRoyal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders3:30 PMChennai
April 18, SundayDelhi Capitals vs Punjab Kings7:30 PMMumbai
April 19, MondayChennai Super Kings vs Rajasthan Royals7:30 PMMumbai
April 20, TuesdayDelhi Capitals vs Mumbai Indians7:30 PMChennai
April 21, WednesdayPunjab Kings vs Sunrisers Hyderabad3:30 PMChennai
April 21, WednesdayKolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings7:30 PMMumbai
April 22, ThursdayRoyal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals7:30 PMMumbai

“There will be a total of 11 doubleheaders where 6 teams will play three-afternoon matches & two teams will play two-afternoon matches. The afternoon games are slated for a 3:30 PM IST to start while the evening games will have a 7:30 PM IST start.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment