WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 640 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं 610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 224 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 55 मरीज सामने आएं है।
इसी तरह राजनांदगांव से 47, बालोद से 22, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 11, धमतरी से 22, बलौदा बाजार से 33, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 36, रायगढ़ से 10, कोरबा से 26, जांजगीर चापा से 10, मुंगेली से 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 6, सरगुजा से 9, कोरिया से 7, सूरजपुर से 5, बलरामपुर से 5, जशपुर से 24, बस्तर से 20, कोंडागाँव 2, दंतेवाड़ा से 2, सुकमा से 0, कांकेर से 9, नारायणपुर से 0 बीजापुर से 1 मरीजों की पहचान हुई है।