रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 24 से 72 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में एक- दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कांकेर, धमतरी, गरियाबंद के लिए आगामी 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।